बाहर से देखने में ये जेम्स बॉंड फ़िल्म की कोई गाड़ी लगेगी. लेकिन इस पर लगी अमरीकी राष्ट्रपति की मुहर इस गाड़ी को एकदम अलग बना देती है, ख़ुद जेम्स बॉंड भी शायद इसे हासिल नहीं कर सकते.
ये उस लिमोज़ीन की पहली झलक है जिसका इस्तेमाल बराक ओबामा के लिए किया जाएगा. इसे 'द बीस्ट' का निकनेम दिया गया है और 20 जनवरी को राष्ट्रपति शपथ के बाद इस कैडिलैक गाड़ी को परेड में पहली बार इस्तेमाल किया जाएगा.
ये परंपरा रही है कि राष्ट्रपति की गाड़ियों को पहली दफ़ा इसी तरह दिखाया जाता है.
अमरीका के ख़ुफ़िया विभाग का कहना है कि ये गाड़ी इसमें बैठने वाले को सर्वोत्तम सुरक्षा प्रदान करेगी.
इसके बारे में ज़्यादा तो नहीं बताया जा रहा लेकिन एक बयान में अधिकारी निकोलस ट्रोटा ने कहा है, "इस वाहन के सुरक्षा उपकरणों के बारे में तो ज़्यादा नहीं बता सकते. लेकिन ये तो कह सकते हैं कि कार की सुरक्षा और संचार प्रणाली इसे दुनिया का सबसे आधुनिक और तकनीकी रूप से दक्ष वाहन बनाती है."
एकदम आधुनिक
विशेषज्ञों का कहना है कि कार में बूलेट प्रूफ़ शीशा, आर्मर्ड बॉडी, ऑक्सीजन सप्लाई होगी और रासायनिक हमले से बचने के लिए भी प्रावधान है.
कुछ लोग मज़ाक में ये भी कह रहे हैं कि कार इतनी मज़बूत है कि वो रॉकेट से दागी गई ग्रेनेड को भी झेल सकती है. बताया जा रहा है कि इसके टायर चपटे होने पर भी काम कर सकते हैं ताकि अगर कोई गोली मार दे तो भी कार चलती रहे.
कार के अंदर क्या क्या है इसे तो गुप्त रखा गया है पर इसमें कोई शक नहीं कि 'द बीस्ट' नाम की इस कार में सबसे आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं.
कैडिलैक जनरल मोर्टस के प्रवक्ता डेविड कालडवेल ने बीबीसी को बताया," जो निर्देश सरकार ने दिए हैं, उसी के मुताबिक कार को बनाया गया है. एक निर्देश ये है कि हम इन निर्देशों के बारे में बात नहीं कर सकते."
लेकिन उन्होंने ये ज़रूर बताया कि इसे पारंपरिक कैडिलैक मॉडल के डिज़ाइन के अनुरूप ही बनाया गया है.
ये पूछे जाने पर कि क्या कार में आईपॉड वगैरह है तो प्रवक्ता ने कहा कि वे इस बारे में ठीक से तो कुछ नहीं बता सकते पर यह ज़रूर है कि कार में स्टेट ऑफ़ द आर्ट इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होंगे.